Be Safe, Be Fearless

“इस वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को जानकारी देना जो हिंसा झेल रही हैं और वे इसे कैसे रोकें और जरुरत पड़ने पर कहाँ मदद के लिए जाएँ. दुर्भाग्यवश, पहले चैप्टर में दिए गए हिंसा के प्रकार ही केवल हिंसा नहीं है जो महिलाएं झेलती हैं. भारत और अन्य देशों में होने वाली जेंडर आधारित हिंसा के बारे में जानकारी देकर हम इस मौके का इस्तेमाल करना चाहते हैं. यदि आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहती हैं तो आप लिंग आधारित हिंसा, गौरव हत्या, इंसानों की खरीद फ़रोख्त के बारे में पढ़ें.”

लिंग जांच और लड़की भ्रूण का गर्भपात लगभग एक नए तरीके की हिंसा है. इस तरह की हिंसा में लड़की के पैदा होने के पहले ही उसे मार दिया जाता है. एक औरत, जो हो सकता है कि अपने जीवन में उसने बहुत हिंसा न झेली हो, उसके मन में उलझन हो सकती है. यदि आपके परिवार वाले आपके होने वाले बच्चे के लिंग जांच के लिए कहें तो आप क्या करेंगें? यह सेक्शन आपको इस विषय के, इसके गैर क़ानूनी चरित्र के बारे में जानकारी देता है.

परिवार, जाति या जनजाति समूहों के सदस्यों द्वारा किसी महिला या पुरुष की हत्या इसलिए कर देना क्योंकि उन्होंने उनके कायदों और रिवाजों का उलंघन किया है. इसे ‘गौरव हत्या’ का नाम दिया गया है. भारत में, यह गौरव हत्याएं ज्यादातर जाति के सदस्यों द्वारा की जाती है. युवा जोड़ों की घर से भाग जाने या दूसरी जाति में शादी करने पर गौरव हत्या कर दी जाती है.

इंसानों की खरीद फ़रोख्त और यौन कर्म के बारे में लोंगों की इतनी भूल धारणा है कि इसके बारे में पढ़ने और अपने मिथकों को दूर करने की जरुरत है.

शीर्ष पर जाएँ