
घरेलु हिंसा
किसी के साथ मारपीट हिंसा है. लेकिन इसका अन्य रूप भी है जैसे आपका अपमान करना या आपको नज़रंदाज़ करना, यह भी हिंसा ही है. आप कुछ लोगों में से नहीं बल्कि कई औरतों में से एक हैं जिनके साथ हिंसा हुई है. हमारे लिए यह स्वीकार करना कठिन है कि परिवार के अंदर हिंसा होती है. यदि आप पर लगातार हिंसा हो रही है तो आपको खुद की मदद करनी होगी. यहाँ कई उपाय हैं. आप या तो कानून की मदद ले सकती हैं या पुलिस के पास जा सकती हैं.
